प्रियंका की अनफिनिश्‍ड “मोस्‍ट प्‍लेड न्‍यू रिलीज’’ ऑडियोबुक

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा जोनास की जीवनी अनफिनिश्‍ड, जो फरवरी 2021 में रिलीज हुई थी, भारत में ऑडिबल पर ‘मोस्‍ट प्‍लेड न्‍यू रिलीज’ बनी। ऑडिबल ओरिजिनल्‍स वर्ग में ऋजुता दिवेकर की सीक्रेट्स ऑफ गुड हेल्‍थ, लेखक द्वारा नैरेट की गई, लिस्‍ट में टॉप पर रही। 

आशीष बगरेचा की कोशिश: एक बेहतर जिन्‍दगी की, लेखक द्वारा वर्णित, श्रोताओं को बेहद पसंद आई | श्रोताओं ने बालाजी के समकालीन-रोमांस ऑडियोशो – दरमियां, जो सृति झा और शब्‍बीर अहलूवालिया द्वारा सुनाया गया है, भी कफी पसंद किया | देवदत्‍त पटनायक की सुनो महाभारत देवदत्‍त पटनायक के साथ ( माइथोलॉजी जॉनर), फ्री लिसन्स कैटेगरी में तीसरा स्थान पे रही । आचार्य चाणक्‍य की चाणक्‍य नीति, सबसे अधिक सुनी जाने वाली हिंदी ऑडियोबुक थी |  देवदत्‍त पटनायक की मेरी गीता और ओम स्‍वामी की श्रीमद भगवद् गीता, लेखक द्वारा नैरेट की गई, टॉप 3 माइथोलॉजी टाइटल्‍स लिस्ट में  थी | इसमे आनंद नीलकंठन की मैनी रामायणाज, मैनी लेसंस, देवदत्‍त पटनायक की सुनो महाभारत देवदत्‍त पटनायक के साथ और स्‍टीफन फ्राय की माइथोस भी  शामिल थी |