इंडियन आइडल 12 के विनर पवनदीप राजन सड़क हादसे में गंभीर घायल, आईसीयू में भर्ती

-हाईवे पर खड़े कंटेनर से टकराई उनकी कार
नई दिल्ली । मशहूर गायक और इंडियन आइडल 12 के विजेता पवनदीप राजन का सोमवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया, जिसमें वो गंभीर रुप से घायल हो गए। दिल्ली-यूपी नेशनल हाईवे पर गजरौला के पास उनकी कार एक खड़े कंटेनर से टकरा गई। हादसे में पवनदीप समेत कार में सवार अन्य दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तत्काल रेस्क्यू कर एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज जारी है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक, शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि हादसे के समय कार ड्राइवर को नींद की झपकी आ गई थी, जिससे वाहन का संतुलन बिगड़ गया और कार सड़क किनारे खड़े एक कंटेनर से जा भिड़ी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के समय पवनदीप उत्तराखंड से दिल्ली लौट रहे थे। उनके साथ अजय मेहरा और ड्राइवर राहुल सिंह भी कार में मौजूद थे। तीनों को घायल अवस्था में गजरौला पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू किया और अस्पताल पहुंचाया। बाद में पवनदीप को गंभीर हालत के चलते आईसीयू में शिफ्ट कर दिया गया।
पुलिस ने दुर्घटनास्थल से दोनों वाहनों को जब्त कर लिया है और मामले की जांच जारी है। यहां बताते चलें कि पवनदीप राजन उत्तराखंड के चंपावत जिले के रहने वाले हैं और राज्य सरकार द्वारा उन्हें ब्रांड एंबेसडर भी नियुक्त किया गया है। उनके प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।