पसंद आ रही है नेहा और जुबिन की जोड़ी

टी सीरीज के अंतर्गत जबरदस्त  हिट गाने देकर जुबिन नौटियाल ने अपना नाम प्रसिद्ध गायकों की लिस्ट में शामिल कर लिया है। हालही में उन्होंने भूषण कुमार  के साथ मिलकर सोलफुल ट्रैक ओ आसमान वाले गाने पर काम किया, जिसे लोग बेहद पसंद कर रहे हैं।मनोज मुंतशिर द्वारा लिखित, रोचक कोहली द्वारा रचित इस दिल को छू जानेवाले गाने के म्यूज़िक वीडियो में पहली बार जुबिन नौटियाल और नेहा खान एक साथ नज़र आए। उनकी यह जोड़ी जुबिन नौटियाल के फैंस को काफी पसंद भी आ रहा है।इस दिल को छू जानेवाले  गीत के जरीए जुबिन और नेहा की जोड़ी ने न सिर्फ अच्छा परफॉर्मेंस दिया है बल्कि उनकी यह ऑन स्क्रीन केमेस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद भी आ रही है।