मेरे साईं : श्रद्धा और सबुरी में इस समय एक्टर दुष्यंत वाघ मधुसूदन का महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। पिछले एक एपिसोड में मधुसूदन बांसुरी पर बड़ी मधुर धुन बजाते नजर आए, जिसमें वे गायत्री (तशीन शाह) को प्रेरित करते हैं कि वो साईं बाबा के आशीर्वाद से कविताएं लिखना शुरू कर दें।
बांसुरी बजाने को लेकर अपना उत्साह और अनुभव बताते करते हुए दुष्यंत वाघ कहते हैं, “बांसुरी बजाना ध्यान करने जैसा है। मुझे मधुसूदन का रोल निभाते हुए बेहद खुशी हो रही है, क्योंकि इससे मुझे नए अनुभव और बहुत-सी नई चीजें सीखने को मिल रही हैं। इस सीक्वेंस के लिए मैंने बांसुरी बजाने में हाथ आजमाए और काफी हद तक कुछ धुनें भी सीख लीं। यह बड़ा मजेदार अनुभव था।”उन्होंने आगे कहा, “मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि इस रोल में मुझे इतने बढ़िया मौके मिल रहे हैं। मैं उम्मीद करता हूं कि दर्शकों को भी ये एपिसोड्स देखने में मजा आएगा।”