बदी की कामनाओं का बहुत अफसोस होता है।
सभी बेजा खताओं का बहुत अफसोस होता है।
शिफा तो दे नपायीं कुछ वरन नुकसान कर डाला,
उन्ही नकली दवाओं का बहुतअफसोस होता है।
ज़मानेभर में चर्चाका विषय है बोल्डलुक जिनका,
हमें उन कजअदाओं का बहुत अफसोस होता है।
मेरी कुरबानियाँ भी जब उन्हे लगतीं हैं बेमानी,
अभीतक की वफाओंका बहुत अफसोस होता है।
जो मुझसे होचुकीं अबतक बिना समझे बिनाजाने,
यक़ीनन उन ख़ताओं का बहुत अफसोस होता है।
उड़ा कर ले गयीं बादल बरसने अाये थे जो कल,
अभी तक उन हवाओं का बहुत अफसोस होता है।
नहीं हमने वफा की कुछ नहीं अफसोस है उसका,
जहां भर की जफाओं का बहुत अफसोस होता है।
ग़लत हमने किया जो कल वही नेचर ने लौटाया,
बिगड़तीअब फिजाओंका बहुत अफसोस होता है।
थी करनीऔरकीलेकिनसज़ाहमको मिलीजिसकी,
उन्ही सब यातनाओं का बहुत अफसोस होता है।
हमीद कानपुरी
अब्दुल हमीद इदरीसी
179, मीरपुर, छावनी, कानपुर-208004