साकिब सलीम ने ‘तीन तिगाड़ा’ से जीत लिया दिल

साकिब सलीम रुचिर अरुण द्वारा निर्देशित ‘तीन तिगाड़ा’ में एक प्रवासी और चोर के रूप में अपने अभिनय का जादू फैला रहे है, जिसमें इनके अभिनय की जमकर तारीफ़ की जा रही है | यह कहानी अमेज़ॅन प्राइम के नए एंथोलॉजी ‘अनपॉज्ड: नया सफर’ की पांच कहानियों में से एक है | साकिब जहाँ एक तरफ ओटीटी पर अपना पैर जमा चुके है वही दूसरी तरफ कबीर खान की स्पोर्ट्स ड्रामा ’83’ में शानदार अभिनय करके बड़े पर्दे पर भी छा गए है | 

इस फिल्म को करने के लिए साकिब बहुत अधिक उत्साहित इसलिए हुए कि यह कई लोगों के जीवन और महामारी के बीच संवेदनशीलता और सामने आयी भारी परिस्थितियों को उजागर करता है |  ‘अनपॉज्ड: नया सफर’ में पाँच प्रमुख फिल्म मेकर द्वारा बनाई हुई पांच कहानियां शामिल है, जिसमें रुचिर अरुण की ‘तीन तिगाड़ा’, नुपुर अस्थाना की ‘द कपल’, अयप्पा केएम की ‘वॉर रूम’, शिखा माकन की ‘गोंद के लड्डू’, और नागराज मंजुले की ‘वैकुंठ’ शामिल है |