मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में यह गिरावट दुनिया भर से मिले कमजोर संकेतों के साथ ही बिकवाली हावी रहने से आई है। अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा मार्च से नीतिगत दरों को सख्त किये जाने के संकेतों से भी बाजार पर दबाव पड़ा है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 581.21 अंक करीब एक फीसदी फिसलकर 57,276.94 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 167.80 अंक तकरीबन 0.97 फीसदी की गिरावट के साथ ही 17,110.15 अंक पर बंद हुआ। सेंसेक्स के शेयरों में एचसीएल टेक का शेयर सबसे ज्यादा चार फीसदी से अधिक नीचे आया है। इसके अलावा टेक महिंद्रा, डॉ. रेड्डीज, विप्रो, टीसीएस, टाइटन और इन्फोसिस के शेयर भी गिरे हैं।
वहीं दूसरी ओर एक्सिस बैंक, एसबीआई, मारुति और कोटक बैंक के शेयर नीचे आये हैं। अमेरिकी फेडरल रिजर्व के ब्याज दर बढ़ाने के संकेतों से बाजार नीचे आया है। इससे निवेशकों में विदेशी पूंजी निकासी की आशंकाएं बढ़ी हैं।
इससे पहले मंगलवार को भी बाजार गिरावट पर बंद हुआ था। वहीं बुधवार को बाजार बंद रहा था।
शेयर बाजार में कई टेक कंपनियों के स्टॉक में पिछले कुछ समय से जो गिरावट आई है उसका भी प्रभाव अब अनलिस्टेड बाजार पर दिखने लगा हैं। निवेशक शेयर बाजार के साथ-साथ अनलिस्टेड बाजार से भी दूर जा रहे हैं।