म.प्र. वैश्य महासम्मेलन की ओर से आज शुक्ल नगर में गर्म कपड़ों का वितरण –

इन्दौर । म.प्र. वैश्य महासम्मेलन एवं अग्रसेन माधवी सोशल ग्रुप के आव्हान पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से एकत्र के गए गर्म एवं ऊनी कपड़ों का वितरण रविवार 30 जनवरी को दोपहर 1 बजे से श्यामाचरण शुक्ल नगर, नवलखा बस स्टैंड के सामने किया जाएगा।
कार्यक्रम संयोजक अरविंद बागड़ी एवं राधा-राजेन्द्र अग्रवाल ने बताया कि शीत लहर शुरू होते ही समाज बंधुओं से शहर के 8 स्थानों पर ऐसे कपड़े एकत्र किए गए हैं, जिनका उपयोग अब नहीं किया जा रहा है अथवा नाप छोटा बड़ा होने के कारण जो कपड़े लंबे समय से अनुपयोगी पड़े हैं। समाज बंधुओं से इस आव्हान के बाद 8 स्थानों पर इन कपड़ों का संग्रहण किया गया, जिसमें करीब एक हजार हर साईज के कपड़े एकत्र किए गए। इन सभी कपड़ों को लांड्री से धुलवाकर एवं प्रेस करवाकर पहनने लायक बनाया गया है। इनका वितरण रविवार को दोपहर 1 बजे श्यामाचरण शुक्ल नगर में किया जाएगा। शहर के अन्य स्थानों पर भी ऐसे कपड़ा वितरण शिविर लगाए जाएंगे। वरिष्ठ समाजसेवी विनोद अग्रवाल, राजेश बंसल, राजेश अग्रवाल, दिनेश गोयल, जगदीश बाबाश्री, अरुण आष्टावाले, संजय बांकड़ा, प्रयोग गर्ग, संजय डी. गोयल, अरविंद अग्रवाल वेल्युअर एवं मुकेश कुमकुम ब्रजवासी तथा महेन्द्र कांता सिंघल की प्रेरणा से यह सेवा प्रकल्प चलाया जा रहा है।