नागर गौशाला पर गौवंश के लिए बंसल ट्रस्ट द्वारा अनूठी दावत –

:: गायों को बादाम, खारक, काजू एवं ताजे फलों सहित 56 भोग के व्यंजन परोसे ::
इन्दौर । गोम्मट गिरि-जम्बूर्डी हप्सी स्थित कमल किशोर नागर गौशाला पर आज बंसल पारमार्थिक ट्रस्ट के सौजन्य से वहां रहने वाली 600 से अधिक गौवंश के लिए अनूठी दावत दी गई। इस मौके पर मालवा माटी के प्रख्यात संत पं. कमल किशोर नागर के सुपुत्र भागवताचार्य पं. प्रभुजी नागर भी ट्रस्ट के पदाधिकारियों के साथ गौसेवा के इस प्रकल्प में भागीदार बने।
बंसल पारमार्थिक ट्रस्ट के ओमप्रकाश बंसल के आतिथ्य में इस अवसर पर राजेश बंसल, दिनेश बंसल, रमेश चंद्र बंसल, आलोक अग्रवाल, अनूप अग्रवाल, मनोज अग्रवाल सहित ट्रस्ट के सदस्यों ने गौवंश के लिए खारक, बादाम, काजू, जलेबी, अनार, पपीता, बेर, स्ट्राबेरी, ककड़ी, रामभाजी सहित 56 भोग के रूप में 56 व्यंजन परोसे। इन सभी व्यंजनों को गौशाला में गायों के सामने टेबलों पर सजाया गया था। पं. प्रभु नागर ने इस अवसर पर गौसेवा को हिन्दू सनातन संस्कृति के लिए सबसे बड़ा धर्म और पुण्य बताते हुए इस सेवा कार्य की खुले मन से सराहना की। उन्होंने कहा कि गौवंश की सेवा कभी निष्फल नहीं होती। उन्होंने करीब एक घंटे तक गौशाला का अवलोकन कर सभी गायों को व्यंजन परोसे।