अमृतसर । पंजाब में कांग्रेस के लिए बड़ा दिन है। इस बात का एलान होगा कि पंजाब में सीएम पद के लिए कांग्रेस का चेहरा कौन होगा? आज राहुल गांधी लुधियाना में इसका एलान कर सकते हैं, लेकिन इससे भी ज्यादा नजर इस बात पर रहेगी कि एलान के बाद क्या कांग्रेस में बगावत होगी कांग्रेस पर चौतरफा हमले हो रहे हैं, लेकिन उससे भी ज्यादा घमासान घर में ही हो रहा है। इस घमासान को खत्म करने के लिए कांग्रेस ने आप की राह पकड़ी है। वोटरों से पूछ कर फैसला होगा कि पंजाब में सीएम का चेहरा कौन होगा? राहुल गांधी आज दोपहर दो बजे लुधियाना से ऐलान करेंगे की लोगों ने कांग्रेस के सीएम चेहरे पर क्या फैसला किया है। वहीं लग रहा है कि प्रदेश अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू को भनक मिल गई है कि मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी उनसे आगे चल रहे हैं। इसलिए सिद्धू अपने बयानों से लगातार कांग्रेस आलाकमान पर दवाब बना रहे हैं। सिद्धू ने कहा, ‘’पंजाब ताकत का पिरामिड है, उसके उपर जैसा व्याकित बैठा दोगे। पंजाब वैसा ही हो जाएगा। चोर बैठा दोगे तो पंजाब बेहाल कंगाल हो जाएगा। एक ईमानदार और विजन वाला शख्स बैठा दो। गरंटी लेता हूं। तीन साल में पंजाब खड़ा हो जाएगा। इससे पहले कल भी सिद्धू ने बयान दिया था कि आलाकमान कमजोर सीएम चाहता है। हालांकि बाद में सफाई आई कि ये बयान केंद्र के लिए था कांग्रेस के लिए नहीं, लेकिन शब्दों के खेल में सिद्धू अपना खेल खेल गए। दोनों नेता दावा करते हैं कि वो पार्टी के लिए काम करते रहेंगे, चाहे उन्हें सीएम पद का चेहरा चुना जाए या नहीं। कांग्रेस में डर ये सता रहा है कि कहीं ऐसा ना हो कि एलान के साथ ही कांग्रेस में बगावत शुरू हो जाए।