एबीजी शिपयार्ड बैंकिंग लोन स्कैम के आरोपी एफआईआर दर्ज होने के बाद फराऱ

नई दिल्ली । एबीजी शिपयार्ड बैंकिंग लोन स्कैम के आरोपी एफआईआर दर्ज होने के बाद फरार हो गए हैं। सीबीआई ने 28 बैंक से 22,842 करोड़ रुपए को लोन लेने वाली कंपनी एबीजी शिपयार्ड के बॉस और सीनियर एग्जीक्यूटिव के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया है। लुकआउट सर्कुलर किसी आरोपी को एयरपोर्ट और अन्य तरीकों से देश की सीमा से बाहर जाने से रोकने के लिए जारी किया जाता है।
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की शिकायत पर केंद्रीय जांच ब्यूरो की तरफ से दर्ज एफआईआर में एबीजी शिपयार्ड और उसके तत्कालीन अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक ऋषि कमलेश अग्रवाल, तत्कालीन कार्यकारी निदेशक संथानम मुथास्वामी, निदेशकों- अश्विनी कुमार, सुशील कुमार अग्रवाल और रवि विमल नेवेतिया सहित 8 लोगों के नाम हैं। इनके खिलाफ कथित रूप से आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी, आपराधिक विश्वासघात और आधिकारिक दुरुपयोग जैसे अपराधों के लिए मुकदमा दर्ज किया गया है।