भोपाल । मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एक बार फिर कोरोना से संक्रमित हो गए हैं। कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्होंने खुद को आइसोलेट कर लिया है। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से कोरोना की जांच कराने का आग्रह किया है। शिवराज ने कहा है कि खतरा अभी समाप्त नहीं हुआ है। शिवराज ने खुद के कोरोना से संक्रमित होने की जानकारी देते हुए कहा कि मैंने अपना आरटीपीसीआर टेस्ट कराया, जिसमें मैं कोविड पॉजिटिव आया। मुझे सामान्य लक्षण है। कोविड-19 की गाइडलाइन का पालन करते हुए मैंने स्वयं को आइसोलेट किया है। आगामी सभी कार्य मैं वर्चुअली करूंगा। उन्होंने अपने संपर्क में आए लोगों से भी कोरोना जांच कराने की। उन्होंने कहा कि मेरे सम्पर्क में आने वाले सभी साथियों से मेरा निवेदन है कि अपना टेस्ट ज़रूर करवा लें।
इसके साथ ही यह आग्रह है कि मेरे संपर्क में आने वाले सभी साथी भी तुरंत प्रभाव से अपने आप को आइसोलेट कर लें। सीएम ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील करते हुए कहा कि मध्य प्रदेश में अब कोविड की संक्रमण दर घटकर 2 फीसदी रह गई है। आज 1,222 केस ही आए हैं।
सीएम शिवराज ने कहा आप सबसे आग्रह है कि समस्त स्वास्थ्य दिशा निर्देशों का पालन करते रहिए। मास्क लगाइए, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कीजिए। आपको बता दें कि कोरोना की तीसरी लहर में प्रदेश के कई नेता संक्रमण की चपेट में आ गए थे। पूर्व सीएम दिग्विजय सिंह, पीसी शर्मा, जयवर्धन सिंह को कोरोना ने अपनी चपेट में ले लिया था। जबकि कृषि मंत्री कमल पटेल, जल संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग भी कोरोना से संक्रमित पाए गए थे।