भोपाल। कोरोना महामारी से आमजन को बचाने के लिये वैक्सीनेशन अभियान अनवरत जारी है। वैक्सीनेशन का कार्य लक्ष्यनुरूप पूर्ण किया जा रहा है जनता की जागरूकता और स्वास्थ्य विभाग के जुझारू प्रयास से भोपाल निरंतर कीर्तिमान स्थापित कर रहा है।
भोपाल वैक्सीनेशन में गुरूवार तक भोपाल में कोरोना बचाव के लिये वैक्सीन के 44 लाख 24 हजार से अधिक डोज लगाये जा चुके हैं जिसमें 22 लाख 87 हजार 876 को पहला डोज और 20 लाख 67 हजार 960 व्यक्तियों को दूसरा डोज लगाया गया है। साथ ही भोपाल जिले में 68 हजार 869 डोज से अधिक प्रिकोशन डोज व्यक्तियों को लगाये जा चुके हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि भोपाल में 18 से 44 वर्ष तक के 28 लाख 38 हजार 211 नागरिकों को एवं 45 से 60 वर्ष के 8 लाख 83 हजार 348 लोगों को वैक्सीन लगाये गये हैं। 60 वर्ष से अधिक उम्र के 4 लाख 79 हजार 706 व्यक्तियों को वैक्सीन लगाई गई है।
भोपाल जिले में 15 से 17 वर्ष के किशोरों को कुल 2 लाख 23 हजार से अधिक वैक्सीन के डोज लगाये जा चुके हैं।