‘मैडम सर’ में होगा के-पॉप ट्रेंड का जलवा! 

 ‘मैडम सर’ में इस बार के-पॉप का खुमार छाने वाला है, क्‍योंकि हमारी सबसे कूल पुलिस ऑफिसर्स एसएचओ हसीना मलिक (गुल्‍की जोशी) और संतोष शर्मा (भाविका शर्मा) जल्‍द ही शानदार के-पॉप आउटफिट्स में नजर आने वाली हैं। सोनी सब का महिला पुलिस थाना हमेशा ही फैशन में रहा है और चूंकि उन्‍हें कुछ अलग हटकर ढेरों केसेस मिलते हैं, मैडम सर और उनकी टीम उन्‍हें सुलझाने के नये-नवेले एवं रचनात्‍मक तरीके ढूंढ  ही लेती है। इस बार संतोष पर ऑनलाइन धोखाधड़ी करने का आरोप है और बुलबुल पांडे उसे गिरफ्तार करने के लिये खुद आये हैं। संतोष बेगुनाह है, यह जानकर हसीना मलिक इस मामले में आगे आती है और असली अपराधी को पकड़ने के लिये एक योजना बनाती है।