माता-पिता के प्रेम व स्नेह की कहानी नया फैमिली ड्रामा ‘स्वरण घर’ लेकर आया है। चंडीगढ़ की पृष्ठभूमि में स्थित इस कहानी में एक मिडिल एज़्ड महिला स्वरण (संगीता घोष अभिनीत) और उसके पति कंवलजीत (रोनित बोस रॉय अभिनीत) का जीवन दिखाया गया है, जिन्हें उनके बच्चों द्वारा अकेला छोड़ दिया गया है। वह किस प्रकार अकेले ही एक परिपूर्ण जीवन जीने का साहस जुटाती है, यही इस कहानी का सार है। सरगुन मेहता और रवि दुबे द्वारा निर्मित, ‘स्वरणघर’ का प्रीमियर 28 फरवरी, को रात 8:30 बजे होगा।
स्वरण एक समर्पित माँ है, जिसके अस्तित्व का हर कतरा तत्परता से अपने परिवार की सेवा में लीन रहता है, वहीं कंवलजीत एक निष्ठावान पति है, जो आजीवन अपने परिवार की देखभाल करता है और उनकी हर सुख सुविधा का ख्याल रखता है। लेकिन किस्मत उन्हें एक अंधे मोड़ पर ले जाती है और कंवलजीत गंभीर रूप से बीमार पड़ जाता है और पूरी तरह से स्वरण पर निर्भर हो जाता है। पीड़ा और जिम्मेदारियों के बोझ से दबी स्वरण इस मुश्किल समय में अपने बच्चों से मदद मांगती है। लेकिन बच्चे उसकी मदद की गुहार को नजरंदाज कर स्वरण और कंवलजीत को बीच अधर में छोड़ देते हैं और अपने स्वार्थ को पूरा करने में लग जाते हैं।