इन्दौर । अग्रवाल महासभा द्वारा समाजसेवी स्व. मिश्रीलाल गोयल की स्मृति में विजय नगर स्थित गिरधर महल पर आयोजित तीन दिवसीय अ.भा. युवक युवती परिचय सम्मेलन की बागडोर आज अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की पूर्व बेला में पूरी तरह मातृशक्ति के हाथों में रही। मेहमान भी महिलाएं थी, मेजबानी भी उन्होंने ही की। व्यवस्थाओं का जिम्मा भी महिलाओं ने मिलकर बखूबी संभाला। आज समापन दिवस पर करीब 450 प्रत्याशियों ने मंच पर आकर अपने परिचय दिए और नतीजा यह रहा कि सूरज ढलते-ढलते करीब 240 रिश्तों पर बात पक्की होने की मुहर लग गई।
आयोजन समिति के समन्वयक संतोष गोयल, अध्यक्ष सतीश गोयल ने बताया कि आज की बागडोर सम्मेलन की महिला प्रभारी श्रीमती पुष्पा किशन गुप्ता के नेतृत्व में करीब 40 महिलाओं ने संभाली। सुबह श्रीमती उर्मिला गोयल, पिंकी रवि अग्रवाल, श्रीमती विनोद अग्रवाल, राखी अग्रवाल, प्रीति अग्रवाल, नीना अग्रवाल, प्रेरणा गर्ग, सीमा अग्रवाल, इंदु अग्रवाल, स्वाति गोयल, अनिता ऐरन, प्रज्ञा अग्रवाल, ममता गर्ग, शर्मिला अग्रवाल, स्मिता मंगल, राधा अग्रवाल, भावना अग्रवाल एवं वर्षा अग्रवाल ने मेहमानों के स्वागत से लेकर मंच संचालन, भोजन व्यवस्था, संपर्क कक्ष, कार्यालय, पूछताछ, नवीन पंजीयन आदि की सभी जिम्मेदारियां संभाली। पुरुष पदाधिकारियों ने केवल मार्गदर्शन किया। सम्मेलन में करीब 1550 प्रत्याशियों ने भाग लिया, जो देश के 6 हिंदी भाषी राज्यों से आए थे। प्रविष्ठियां विदेशों से भी मिली थी। इनमें से पहले दिन 250 प्रत्याशियों ने मंच से परिचय दिया और 55 रिश्तों पर मंत्रणाओं का दौर शुरू हो गया था। दूसरे दिन 350 प्रत्याशी मंच पर आए और 150 रिश्तों पर बातचीत शुरू हो गई। आज समापन दिवस पर 450 प्रत्याशियों ने मंच पर आकर परिचय दिए और 250 रिश्तों पर बातचीत शुरू हो गई। इस तरह तीन दिनों में 1060 प्रत्याशी मंच पर आए और उनमें से कुल 445 रिश्तों पर बातचीत के दौर चलने के बाद अंतिम रूप से आज शाम तक 240 रिश्तों पर मुहर लगने की सूचना मिल चुकी है, जबकि इतने ही रिश्तों पर बातचीत का दौर अभी जारी है।
आज शाम समाजसेवी पी.डी. अग्रवाल महू एवं अग्रसेन पुष्पांजलि के वयोवृद्ध पत्रकार नरेन्द्र अग्रवाल ने भी परिचय सम्मेलन स्थल का अवलोकन कर बाहर से आए पालकों एवं प्रत्याशियों से बातचीत की। आयोजन समिति की ओर से राजेश इंजीनियर, एल.बी. अग्रवाल, मनीष जैन, अजय बंसल, नवीन गोयल आदि ने अतिथियों का स्वागत किया। समापन अवसर पर सम्मेलन में सहयोग देने वाली मातृशक्तियों का आत्मीय सम्मान भी किया गया। अंत में समन्वयक संतोष गोयल ने सभी समाज बंधुओं से मिले सहयोग के प्रति भावपूर्ण शब्दों में आभार व्यक्त किया।