इन्दौर । मध्यप्रदेश क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना के तत्वावधान में राष्ट्रीय स्तर पर हाईटेक युवक-युवती परिचय सम्मेलन का आयोजन रविवार 13 मार्च को मंगल नगर आईटीआई रोड़ स्थित महाकाल गार्डन में आयोजित किया जा रहा है।
रविवार को होने वाले इस हाईटेक युवक-युवती परिचय सम्मेलन के लिए सभी पदाधिकारियों की अंतिम तैयारियों को लेकर बैठक संस्था के कार्यालय पर संपन्न हुई। बैठक में इस वर्ष परिचय सम्मेलन, शिवाजी महाराज की गौरव गाथा एवं मराठा समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान समारोह सहित सभी कार्यक्रमों की जिम्मेदारियां मातृशक्तियों के हाथों में सौंपी गई है। परिचय सम्मेलन स्थल पर जहां एक ओर शहर के साथ-साथ अन्य राज्यों से आए युवक-युवती प्रत्याशी अपने जीवन साथी की तलाश करेंगे तो वहीं दुसरी ओर महाराष्ट्र के प्रवचनकार आकाश महाराज भोंडवे सभी समाज बंधुओं को शिवाजी महाराज पर व्याख्यान भी देंगे। वहीं मराठा समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों को इसी दिन मुख्य अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया जाएगा।
मध्यप्रदेश क्षत्रिय मराठा नवनिर्माण सेना के प्रदेश अध्यक्ष चन्द्रकांत कुंजीर, मिलिंद दीघे, स्वीटी पाटील ने बताया कि मराठा समाज द्वारा आयोजित इस परिचय सम्मेलन में अभी तक 600 से अधिक उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की प्रविष्टियां प्राप्त हो चुकी है। इन प्रविष्टियों में एम.डी., एमबीबीएस, एम.टेक, एम. फार्मा, एम.सी.ए, एम.बी.ए, बी.ई., बी.टेक, बी. फार्मा, सीएस, सीए, बीएएमएस, बीएचएमएस, एमडीएस, बीडीएस, पी.एच.डी., एल.एल.एम, एल.एल.बी, एम.एड, बी.एड जैसे उच्च शिक्षित जीवनसाथी की तलाश करेंगे। राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित परिचय सम्मेलन के लिए राजस्थान, महाराष्ट्र, छत्तीसगढ़, गुजरात, उत्तरप्रदेश, बिहार, हरियाणा, दिल्ली एवं कनाड़ा जैसे सभी राज्यों के युवक-युवतियों भी शामिल होंगे। परिचय सम्मलेन में एक बहुरंगी स्मारिका का विमोचन भी मुख्य अतिथियों द्वारा किया जाएगा। इस बहुरंगी स्मारिका में मराठा समाज के उच्च शिक्षित युवक-युवतियों की फोटोमय जानकारी उपलब्ध है। मराठा समाज द्वारा आयोजित बैठक में पुंडरिक राव शिंदे, जयदीप मंडलिक, विजय डफाल, सुधीर, हनुमंतराव पंवार, संजय सानंत, सुनील खंडागले, अमित बोराडे, विमल च्वहाण, निहारिका कुंजीर, करण कुंजीर सहित समाज के वरिष्ठजन व पदाधिकारी मौजूद थे।