दंगल टीवी पे चल रहे दर्शकों के पसंदीदा शो नथ ज़ेवर या ज़ंजीर में महुआ और शम्भू की शादी के सीक्वेंस के दौरान बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। धारावाहिक में नए किरदार इंस्पेक्टर आर्यन की अब घर मे एंट्री हुई है।
इंस्पेक्टर आर्यन का रोल कर रहे अविनाश मिश्रा ने बताया कि शम्भू और महुआ की शादी में मैं बाराती बनकर आया हूँ। शम्भू मेरा जिगरी यार है, मैं ढोल बजाते हुए आता हूं, म्यूज़िक डांस का माहौल रहता है। घरवालों से मिलता हूँ। महुआ और आर्यन एक दूसरे को पसन्द नहीं करते हैं, ताना मारते रहते हैं। शम्भू का यह बचपन का यार है उसके लिए कुछ भी करेगा। शम्भू को कुछ खतरा है, ऐसे में आर्यन क्या करता है आपको दंगल टीवी पे नथ शो देखना होगा। अविनाश ने आगे बताया कि पुलिस की वर्दी पहनते ही अच्छा लगता है। आर्यन का किरदार ह्यूमर भी रखता है थोड़ा इंटेंस भी है। मैं मनोरजंन भी करूंगा और ड्रामा भी क्रिएट करूंगा।