पार्श्वकल्पतरू धाम पर ‘भोमियाजी’ के साथ भक्तों ने खेली होली

इन्दौर । बांगड़दा रोड़ स्थित हाईलिंक सिटी में बने पार्श्वकल्पतरू धाम में भोमियाजी महाराज व होली महोत्सव बड़े उत्साह पूर्वक धुलेंडी पर मनाया गया। सुबह के सत्र में जहां पूजन की विधियां संपन्न हुई। श्वेताम्बर जैन समाज की महिलाओं द्वारा भोमियाजी महाराज का पूजन किया गया। श्री धरणीधर पार्श्वनाथ श्वेताम्बर जैन मूर्तिपूजक ट्रस्ट एवं श्रीसंघ से जुड़े शांतु पालरेचा, पुण्डरिक पालरेचा, सुरेश बोथरा, विजय मेहता, शेखर गेलड़ा ने बताया कि पार्श्वकल्पतरू धाम हाईलिंक सिटी में सुबह 9 बजे भोमियाजी का विधि विधान पूर्वक जल, केशर, इत्र, चंदन तेल, वस्त्र पूजन, आंगी रचना, पुष्प पूजा, दीप पूजा, अक्षत पूजा, फल पूजा, नैवेद्य पूजा के साथ ही अष्टकरी पूजन हुआ। वहीं इसके पश्चात सभी भक्तों ने एक-दूसरे संग होली उत्सव मनाया। वहीं 10 से 11 बजे तक नवकारसी का आयोजन हुआ। नवकारसी के पश्चात बाबा भोमियाजी की आरती की गई।