विश्‍वास ने रखा मौर्य परिवार में कदम

शो ‘सब सतरंगी’ में  जय माता दी टेंट हाऊस जब से शुरू हुआ है, मन्‍नु को एक-के-बाद-एक कई समस्‍याओं का सामना करना पड़ रहा है और वह अपने मृदु-भाषी व्‍यवहार की वजह से पूरे विश्‍वास के साथ उनका समाधान करने की कोशिश कर रहा है। ऐसा लग रहा है कि उसके व्‍यवहार से गार्गी का दिल पिघल रहा है और वह मन्‍नु की मदद करने की कोशिश करती है। वह उसके लिये एक सपोर्ट की तरह खड़ी होती है और बकाया राशि  जमा करने में उसकी मदद कर रही है। मन्‍नु को यह अहसास होने लगता है कि गार्गी का अत्‍यधिक प्रभावशाली आकर्षण, उसके शांतचित्‍त व्‍यक्तित्‍व के लिये बिल्‍कुल सही संतुलन है। 

लेकिन विश्‍वास को यह रास नहीं आता। उसे मन्‍नु और गार्गी के बीच बढ़ रही यह दोस्‍ती अच्‍छी नहीं लग रही है और उसे ईर्ष्‍या हो रही है।