“परवरिश” शेमारू टीवी पर 

चैनल शेमारू टीवी पर शुरू हो रहा है पारिवारिक धारावाहिक ‘परवरिश – कुछ खट्टी कुछ मीठी’। यह कहानी आहूजा और अहलूवालिया इन दो परिवारों को अपने बच्चों को पालने में आनेवाली परेशानियों और अनुभवों पर केंद्रित है। इस धारावाहिक में अदाकारा श्वेता तिवारी स्वीटी अहलूवालिया का किरदार निभा रही हैं, जो रॉकी (तपस्वी मेहता) और गिन्नी (आशिका भाटिया) की माँ हैं। दूसरी ओर हैं अपने कई लोकप्रिय किरदारों से सभी के दिल जीत चुकी, नामचीन अभिनेत्री रुपाली गांगुली, जो बनी हैं पिंकी आहूजा यानी रावी (आँचल मुंजाल), राशि (स्पर्श खानचंदानी) और सनी (रक्षित वाही) की माँ। ये दोनों मांएं अपने बच्चों का भला चाहती हैं, लेकिन स्वीटी सख़्त हैं, जबकि उनकी अपनी बहन पिंकी बच्चों की परवरिश में काफ़ी मृदु और सौम्य है।