इसमीत शुद्ध हिंदी बोलना सीख रही हैं

 

ड्रामा ‘जगन्नाथ और पूर्वी की दोस्ती अनोखी’ की कहानी में दर्शकों ने देखा है कि कैसे रिश्तों के इम्तेहान में ‘एक बाहरी व्यक्ति’ अपनों से बेहतर साबित होता है। पूर्वी ने जगन्नाथ की सर्जरी के लिए अपने गहने बेचने से लेकर उन्हें ठीक होने में मदद की और अपनी समझदार पहल से जगन्नाथ और कुसुम मिश्रा के दिलों में एक खास जगह बना ली है। इससे वे पूर्वी को घर की बेटी की तरह मानने लगे हैं। इसमीत कोहली द्वारा निभाया जा रहा पूर्वी का किरदार दिल से बनारसी है और इस जिंदादिल किरदार को साकार करने के लिए, इसमीत अपने को-एक्टर्स की मदद से शुद्ध हिंदी बोलना सीख रही हैं।इसमीत  ने कहा, “शुरू में मुझे शुद्ध हिंदी बोलना थोड़ा मुश्किल लगता था, लेकिन मेरे को-एक्टर नमन अरोड़ा के सहयोग और थोड़ी प्री-प्रोडक्शन रिसर्च करके और पढ़कर मैंने अपनी बोली सुधारी है। मेरी टीम बहुत मददगार हैं, क्योंकि वे स्क्रिप्ट में किसी भी शब्द या वाक्य में मेरी मदद करने के लिए हमेशा तैयार रहते हैं।