स्मिता बंसल और ऐश्वर्या खरे की ऑफ-स्क्रीन दोस्ती 

 शो ‘भाग्य लक्ष्मी‘, लक्ष्मी नाम की एक निस्वार्थ लड़की की कहानी है, जिसके पास सीमित साधन हैं, लेकिन उसकी जिंदगी के संघर्षों के बावजूद, वो अपनी जरूरत से पहले हमेशा दूसरों की जरूरतों का ख्याल रखती है। 

हाल के एपिसोड्स में हमने देखा कि किस तरह नीलम ओबेरॉय (स्मिता बंसल) और लक्ष्मी (ऐश्वर्या खरे) का ऑन-स्क्रीन रिश्ता बेहद खराब हो गया है।असल ज़िंदगी में इन दोनों के बीच बिल्कुल इसके विपरीत रिश्ता है? ऐश्वर्या खरे ने बताया कि किस तरह स्मिता बंसल असल ज़िंदगी में उनकी खास मार्गदर्शक और सेट पर उनकी सबसे अच्छी दोस्त बन गई हैं! 

ऐश्वर्या खरे बताती हैं, ‘‘स्मिता मैम और मेरा रिश्ता उससे अलग है, जो लोग पर्दे पर देखते हैं। रियल लाइफ में हम बहुत अच्छे दोस्त हैं और ‘भाग्य लक्ष्मी‘ के पूरे कलाकारों में से वो मेरे सबसे करीब है।वो मेरी बेस्ट फ्रेंड हैं।