ज़ी टीवी के प्राइमटाइम स्लॉट में 2 मई से होगा बदलाव

ज़ी टीवी आगामी 2 मई को शबीर अहलुवालिया स्टारर अपने नए फिक्शन शो ‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘ के लॉन्च के साथ अपना प्राइमटाइम मजबूत करने जा रहा है। नया शो सप्ताह के दिनों में रात 8 बजे दिखाया जाएगा, वहीं  शो ‘काशीबाई बाजीराव बल्लाळ‘ का समय रात 10 बजे होगा। इसी तरह ‘तेरे बिना जिया जाए ना‘ रात 10ः30 बजे दिखाया जाएगा, जहां 29 अप्रैल को ‘अगर तुम ना होते समाप्त‘ होने जा रहा है।  

‘प्यार का पहला नाम राधा मोहन‘ आज के वृंदावन की एक परिपक्व रोमांटिक कहानी है, जो हमें मोहन (शबीर अहलुवालिया) के दिलचस्प सफर पर ले जाएगी, जो कभी सबका मन मोह लेता था, लेकिन आज परिस्थितियों ने उसकी वो मुस्कान छीन ली है।उधर 7 साल के लीप के बाद काशीबाई बाजीराव बल्लाळ की कहानी अब वयस्क हो चुके काशीबाई और बाजीराव के परवान चढ़ते प्यार और उनके पहले बेटे नानासाहेब पर केंद्रित हो गई है।