कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज गुजरात में, दाहोद में आदिवासी रैली को करेंगे संबोधित

अहमदाबाद | कांग्रेस नेता राहुल गांधी 10 मई यानी कल गुजरात दौरे पर आ रहे हैं| राहुल गांधी की उपस्थिति में कल आदिवासी सत्याग्रह रैली को प्रारंभ होगा और इस मौके पर वह आदिवासी सम्मेलन को संबोधित करेंगे| राहुल गांधी के गुजरात दौरे को लेकर प्रदेश कांग्रेस का काफी उत्साहित है| गुजरात प्रदेश कांग्रेस प्रमुख जगदीश ठाकोर ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि भाजपा सरकार आदिवासी समाज के अधिकारी छीनने का प्रयास कर रही है, जिसके खिलाफ कांग्रेस सत्याग्रह रैली के जरिए मतदाताओं के पास जाएगी| उन्होंने कहा कि 10 मई को राहुल गांधी पंचमहल और छोटाउदेपुर समेत आदिवासी निर्वाचन क्षेत्र के सांसद और विधायकों के साथ दाहोद में बैठक करेंगे| साथ ही स्थानीय नेताओं के साथ भी बैठक कर उनकी समस्याएं सुनेंगे| राहुल गांधी मंगलवार को दाहोद के नवजीवन आर्ट्स एन्ड कॉमर्स कॉलेज ग्राउंड में जनसभा को संबोधित करेंगे| जिसमें दाहोद के अलावा पंचमहल, महीसागर और छोटाउदेपुर समेत 1.50 लाख से अधिक लोग शामिल होंगे| राहुल गांधी की मौजूदगी में ही आदिवासी सत्याग्रह रैली का प्रारंभ होगा| गौरतलब है कि गुजरात में आदिवासी वोटर भी विधानसभा के चुनाव के लिए काफी महत्वपूर्ण है| आदिवासी वोटरों को रिझाने के लिए दाहोद में राजनीतिक दलों द्वारा सम्मेलन और सभाओं का आयोजन किया जा रहा है| गत 20 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी दाहोद में आदिवासी सम्मेलन कर चुके हैं| पीएम मोदी के बाद अब कांग्रेस नेता राहुल गांधी भी आदिवासी में आदिवासी सम्मेलन करने जा रहे हैं|