शो ‘स्वयंवर- मीका दी वोटी’ अपने लॉन्च की आहट से ही चर्चा में है। इस शो के विशेष प्रोमो शूट के लिए मेकर्स ने लगभग 5 करोड़ रुपये खर्च किए हैं। वे इस शो को बहुत भव्य और यादगार बनाना चाहते हैं, जिसके लिए वे इसमें अपनी पूरी जान फूँक दे रहे हैं। मीका के शानदार आउटफिट, मेकअप और एक्सेसरीज़ पर भी जमकर खर्च किया गया है ताकि वे और भी कहीं ज्यादा कूल दिखें। सेट की डिजाइनिंग, इसकी सजावट इसमें चार चाँद लगाते हुए दिखाई देंगे। इतना ही नहीं बड़े बजट वाले प्रसिद्ध निर्देशक, स्टंटमैन, डांसर्स और सिंगर्स भी इसमें एक अहम् भूमिका नई निभा रहे हैं।