इन्दौर । प्रचंड रूप से पड़ रही गर्मी में यातायात सिग्नल चौराहों पर सुगम व्यवस्था करने के लिए अ.भा. कांग्रेस कमेटी के राष्ट्रीय सचिव एवं पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल एवं समाजसेवी मदन परमालिया, मिथलेश जोशी एवं संजय जयंत ने इन्दौर पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र को ज्ञापन सौंप कर निवेदन किया है कि वर्तमान में प्रचंड रूप से पड़ रही गर्मी में शहर के चौरहों पर लाल सिग्नल होने पर वाहन चालकों को रूकना पड़ता है, जिससे आम नागरिकों गर्मी से काफी परेशानियां होती है। कई बार गर्मी से बुजुर्ग महिला-पुरुष वाहन चालक बेहाल हो जाते हैं। बारिश आने तक शहर के सभी चौराहों पर सिग्नलों पर ज्यादा देर तक आम नागरिक ना रूक सके इस हेतु प्रात: 11 बजे से सायं 5 बजे तक लाल सिग्नल के टाईम में कमी की जाए या फिर और कोई उपाय किया जाए। इसमें गुजरात मॉडल को देखते हुए भी विचार किया जा सकता है। ज्ञापन का वाचन मदन परमालिया ने किया, जिस पर आयुक्त महोदय ने आस्वस्त किया कि इस संबंध में शीघ्र ही विचार-विमर्श कर उपाय किया जाएगा। सत्यनारायण पटेल ने धन्यवाद ज्ञापित किया।