भोपाल । चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने ऐशबाग फाटक पर लगभग 17 करोड़ की लागत से बनने जा रहे आरओबी का शनिवार को शिलान्यास किया| साथ ही वार्ड 39 व 40 के विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन भी किया।
ऐशबाग फाटक को पुल बोगदा से जोड़ेगा आरओबी
श्री सारंग ने बताया कि ऐशबाग फाटक पर 17 करोड़ की लागत से बनने जा रहे ओवरब्रिज के निर्माण से क्षेत्र के लोगों का मुख्य जिंसी-चिकलोद रोड से सीधा संपर्क हो सकेगा। इस आरओबी के निर्माण से बोगदा पुल और सुभाष आरओबी पर यातायात का दबाव कम हो जायेगा| साथ ही ऐशबाग क्षेत्र के लोगों को अब न तो फाटक पर इंतजार करना पड़ेगा न ही चक्कर लगाकर जाना पड़ेगा| इस आरओबी से प्रतिदिन लगभग 2 लाख लोगों को फायदा मिलेगा।
- 18 महीनों में बनकर तैयार होगा आरओबी
श्री सारंग ने बताया कि अभी तक ऐशबाग की रेलवे क्रॉसिंग क्रमांक 250 के बंद हो जाने से क्षेत्र के नागरिकों को ऐशबाग के आसपास बसी कॉलोनियों की तंग गलियों से आवागमन करना पड़ता है। जिससे अब निजात मिल सकेगी। उन्होंने बताया कि ऐशबाग स्टेडियम के समीप लगभग 648 मीटर लंबाई और 08.40 मीटर चौड़ाई के साथ बनने जा रहा यह आरओबी ऐशबाग फाटक से बोगदापुल की तरफ उतरेगा। - नरेला में ट्रैफिक का दबाव कम करने के लिये लगातार हो रहा काम
श्री सारंग ने इस अवसर पर सभी को संबोधित करते हुए कहा कि नरेला विधानसभा रेलवे लाइन के पास बसी विधानसभा है, जिससे यहा आवागमन के लिये नागरिकों को पहले रेलवे क्रॉसिंग पार करनी होती थी। वही आज नरेला एकलौती ऐसी विधानसभा है जहां 5-5 फ्लाईओवर हैं, जिससे यातायात व्यवस्था सुगम हुई है। उन्होंने कहा कि सुभाषनगर फ्लाई ओवर से प्रतिदिन 6 लाख से अधिक लोगों को लाभ मिल रहा है। वहीं अब प्रभात चौराहे पर भी 35 करोड़ की लागत से शीघ्र ही ग्रेड सेपरेटर का निर्माण कराया जा रहा है। यह नरेला क्षेत्र का छठवां फ्लाई ओवर होगा। - नरेला में विकास की गंगा अविरल बहती रहेगी- मंत्री सारंग
विश्वास कैलाश सारंग ने अपने संबोधन में कहा कि वर्ष 2008 के पहले नरेला मूलभूत सुविधाओं से दूर था, वहीं आज घर-घर नर्मदा जल पहुंच रहा है। उन्होंने कहा कि एक समय था जब नरेला विधानसभा की निचली बस्तियों में बारिश के पानी से जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो जाती थी। वही अब संपूर्ण नरेला में करोड़ों की लागत से पक्की नालियों का चैनेलाइज़ेशन कर आदर्श ड्रेनेज सिस्टम विकसित किया गया है। उन्होंने कहा कि नरेला में विकास की गंगा अविरल बहती रहे इसके लिये विधानसभा में सड़क, बिजली, पानी, सौंदर्यीकरण सहित विभिन्न विकास कार्य निरंतर किये जा रहे हैं। - मंत्री श्री सारंग का अभूतपूर्व स्वागत
ऐशबाग फाटक पर आरओबी बनने पर क्षेत्र के रहवासियों ने शिलान्यास और भूमिपूजन कार्यक्रम स्थल पहुंचने पर मंत्री श्री सारंग का पुष्पहार से स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया |
इस अवसर पर महामाई मंडल अध्यक्ष आनंद अग्रवाल, विमलेश ठाकुर, महामंत्री द्वय इमरतलाल धार्मिक, विक्की ठाकुर, राकेश सिंह, राजा चौहान, मशर्रत बाबू मस्तान, नदीम खान, गीता माली, अर्जुन माली, मुकेश साहू, आकाश खत्री, प्रभाकरण स्वामी, सलीम खान, सीता चौरसिया, निर्मला महावर, पार्वती चौरसिया, भवरी बाई, आदि सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्त्ता और गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।