भोपाल । निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधारी ने विभिन्न क्षेत्रें में सीवेज नेटवर्किंग एवं ?ार-?ार सीवेज कनेक्शन देने के कार्य का निरीक्षण किया और सीवेज नेटवर्किंग, सीवेज चेम्बर, सीवेज पम्प हाउस एवं ?ारेलू कनेक्शनों को व्यवस्थित ढंग से जोड़ने तथा सीवेज लाईनों का बहाव भी व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त चौधारी ने निरीक्षण के दौरान नागरिकों से चर्चा की और उन्हें सीवेज कनेक्शन शुल्क आदि की जानकारी देते हुए तत्काल सीवेज कनेक्शन कराने की समझाइश भी दी। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त पवन सिंह, अधीक्षण यंत्री संतोष गुप्ता सहित निगम के अन्य अधाकारी मौजूद थे।
निगम आयुक्त के.वी.एस.चौधारी ने बुधावार को अमलतास कालोनी, सांईनाथ नगर, हेमू कालानी रोहित नगर, बावड़ियाकला, सलैया, सनखेड़ी आदि क्षेत्रें में सीवेज नेटवर्किंग संबंधी कार्यों का जायजा लिया और सीवेज नेटवर्किंग व सीवेज चेम्बर निर्माण कार्यों को व्यवस्थित ढंग से शी?ाऋ पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री चौधारी ने अमलतास कालोनी में सीवेज कनेक्शन आदि के संबंधा में जानकारी प्राप्त की और नागरिकों से बातचीत करते हुए सीवेज कनेक्शन शुल्क आदि की जानकारी देकर तत्काल सीवेज कनेक्शन लेने की समझाइश दी और अपने सामने बेहतर ढंग से सीवेज कनेक्शन जुड़वाने को कहा। निगम आयुक्त श्री चौधारी ने सांईनाथ नगर में सीवेज चेम्बर एवं सीवेज कनेक्शन का जायजा लिया और नागरिकों से भी चर्चा कर कनेक्शन बेहतर ढंग से करने तथा इसका बहाव व्यवस्थित रखने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चौधारी ने हेमू कालानी, रोहित नगर, बावड़ियाकला आदि क्षेत्रें में सीवेज नेटवर्किंग से संबंधात कार्यों का जायजा लिया और सभी कार्य व्यवस्थित ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
निगम आयुक्त श्री चौधारी ने सलैया व सनखेड़ी क्षेत्र् में स्थित सीवेज पम्प हाउसों का भी निरीक्षण किया और पम्प हाउसों की कार्य प्रक्रिया के संबंधा में चर्चा भी की।