नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को प्रगति मैदान में दो दिवसीय ‘भारत ड्रोन महोत्सव 2022 का उद्घाटन किया। इस मौके पर पीएम ने कहा, ड्रोन तकनीक को लेकर भारत में जो उत्साह देखने को मिल रहा है, वह अद्भुत है। जो ऊर्जा नजर आ रही है, वह भारत में ड्रोन सर्विस और ड्रोन आधारित इंडस्ट्री की लंबी छलांग का प्रतिबिंब है। यह भारत में रोजगार के एक उभरते हुए बड़े सेक्टर की संभावनाएं दिखाती हैं।”
पीएम मोदी ने कहा, जब केदारनाथ के पुनिर्माण का काम शुरू हुआ था,तब हर बार मेरे लिए वहां जाना संभव नहीं था। इसके बाद मैं ड्रोन के जरिए केदारनाथ के काम का निरीक्षण करता था। आज सरकारी कामों की गुणवत्ता को देखना है, तब यह जरूरी नहीं है कि मुझे वहां निरीक्षण करने लिए जाना है। उन्होंने कहा, मैं ड्रोन भेज दूं तब जानकारी वह लेकर आ जाता है और उन्हें पता भी नहीं चल पाता है कि मैंने जानकारी ले ली है।”