उज्जैन । सोमवती अमावस्या का पर्व श्रद्धा और भक्ति के साथ मनाया गया एक परसेंट जाना है। दो साल कोरोना की वजह से भीड़ पर रही पाबंदी के बाद इस बार सोमवती अमावस्या पर श्रद्धा का सैलाब उमड़ा है। हजारों की संख्या में धर्मालु सोमवती अमावस्या पर पुण्यसलिला शिप्रा में आस्था की डुबकी लगा रहे हैं। ऐसे में शिप्रा तट रामघाट पर लघु कुम्भ का नजारा है।
दो साल कोरोना काल में भीड़ पर रही पाबंदी और लॉक डाउन की वजह से पारंपरिक रूप से नहीं मन पा रहे तीज त्योहार कोरोना की पाबंदियां खत्म होने के बाद अब अपने मूल रूप में मनाए जाने लगे हैं। सोमवती अमावस्या पर इसी का नजारा दिखा। जब सोमवती अमावस्या पर स्नान के लिए शिप्रा तट रामघाट पर हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी और लोगों पतित पावनी शिप्रा में आस्था की डुबकी लगाई।
इधर रणजीत हनुमान मार्ग पर शिप्रा के उस पार स्थित सोमतीर्थ पर भी सोमवती अमावस्या पर श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ा है यहां सोमतीर्थ कुंड में श्रद्धालुओं के स्नान के लिए प्रशासन द्वारा फव्वारों की व्यवस्था की गई है। बड़ी संख्या में धर्मालु यहां भी सोमतीर्थ कुंड में फव्वारों में स्नान कर यहां स्थित सोमेश्वर महादेव के दर्शन कर रहे हैं।