नई दिल्ली । मोदी सरकार ने पीएफ खाते में जमा राशि पर ब्याज दर घटाकर 8.1 प्रतिशत कर दिया है। कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने खबर का स्क्रीनशॉट शेयर कर प्रधानमंत्री पर तंज कसा है। उन्होंने हिंदी में लिखा, ‘घर का पता ‘लोक कल्याण मार्ग’ रख लेने से लोगों का कल्याण नहीं होता।’ दरअसल, पिछली कांग्रेस की सरकार के समय तक पीएम के आवास का पता 7 रेस कोर्स रोड (7 आरसीआर) हुआ करता था, जिसे 2016 में बदलकर भाजपा सरकार ने 7 लोक कल्याण मार्ग रख लिया। राहुल ने लिखा कि प्रधानमंत्री ने साढ़े 6 करोड़ कर्मचारियों के वर्तमान और उनके भविष्य को बर्बाद करने के लिए ‘महंगाई बढ़ाओ, कमाई घटाओ’ मॉडल को लागू किया है।
कांग्रेस सांसद ने जो खबर शेयर की है उसमें बताया गया है कि ईपीएफओ ने अपना इंट्रेस्ट रेट 8.1 प्रतिशत कर दिया है जो 40 साल में सबसे कम है। 1977-78 में ईपीएफओ ने 8 प्रतिशत ब्याज दिया था। राहुल के ट्वीट में ब्याज दर का आंकड़ा भी दिखाया गया है। 2015-16 में ब्याज 8.80 प्रतिशत 2016-17 में 8.65, 2017-18 में 8.55 प्रतिशत, 2018-19 में 8.65 प्रतिशत, 2019-20 में ब्याज दर 8.50, अगले साल यानी 2020-21 में 8.50 बना रहा लेकिन 2021-22 के लिए यह 8.1 प्रतिशत के हिसाब से लागू होगा। राहुल के ट्वीट को आगे बढ़ाते हुए कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने भी तंज कसा। उन्होंने लिखा, ‘अपनी करतूतों को देखकर खुद साहेब को ‘लोक कल्याण मार्ग’ नाम हजम नहीं हुआ तभी तब अब अपने लिए हजारों करोड़ का ‘मोदी महल’ बनवा रहे हैं। उनका इशारा शायद नए पीएम हाउस, नए संसद भवन वाले प्रोजेक्ट की तरफ था, जिस पर तेजी से काम चल रहा है।
सरकार ने कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के करीब 6 करोड़ अंशधारकों को वर्ष 2021-22 के लिए भविष्य निधि जमा पर 8.1 प्रतिशत ब्याज देने को मंजूरी दे दी है। बीते चार दशकों में यह ईपीएफ पर मिलने वाली सबसे कम ब्याज दर है। इस साल मार्च में ही ईपीएफओ के केंद्रीय न्यासी बोर्ड ने 2021-22 के लिए देय ब्याज दर को 2020-21 के 8.5 प्रतिशत से घटाकर 8.1 प्रतिशत करने का निर्णय किया था।