भोपाल । प्रदेश में सक्रिय संक्रमितों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है। अब यह संख्या 364 हो गई है। बीते सप्ताह यह संख्या 200 से नीचे थी। सबसे अधिक कोरोना संक्रमित इंदौर, भोपाल, जबलपुर, रायसेन, ग्वालियर में है। सोमवार को 62 संदिग्धों की रिपोर्ट कोरोना संक्रमित आई है। इनके सैंपल रविवार को लिए थे। इन संक्रमितों में से 31 मरीज को टीके के दोनों डोज चुके थे। तब भी ये संक्रमित हुए हैं, जो संक्रमित मिले हैं, उनमें से 95 प्रतिशत ने सतर्कता डोज नहीं लगवाए थे। इस बारे में डाक्टरों का कहना है कि कोरोना संक्रमण से घबराने की जरुरत नहीं है, लेकिन बचाव जरुरी है।बता दें कि रविवार को आई जांच रिपोर्ट में 59 संक्रमित मिले थे, इनके सैंपल शनिवार लिए थे। शनिवार जो रिपोर्ट आई थी उसमें 79 संक्रमितों की पहचान हुई थी, ये सैंपल शुक्रवार को लिए थे। इसके पहले भी कोरोना मरीजों की संख्या घटती-बढ़ती रही है लेकिन बीते एक सप्ताह का ट्रेंड बताता है कि संक्रमितों की संख्या अपेक्षाकृत बढ़ रही है। इधर, ठीक होने वाले संक्रमितों की संख्या घट रही है। रविवार को एक दिन में 27 मरीज ही ठीक हुए हैं। इसके पहले एक दिन में 35 मरीज ठीक हुए थे। वहीं संक्रमितों को अस्पतालों में भी भर्ती होना पड़ रहा है। अकेले भोपाल में 97 संक्रमित हैं, इनमें से चार को अस्पतालों में भर्ती करना पड़ा है बाकी के होम आइसोलेशरन में है। इसी तरह इंदौर में भी कुछ मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा है। प्रदेश में शनिवार तक 5000 से लेकर 5500 सैंपल लिए जा रहे थे, यह संख्या बढ़ा दी है। रविवार को 6564 सैंपल लिए थे। इनकी जांच भी कर ली है। जिनमें 64 संक्रमित मिले हैं। जिन जिलों में मरीज मिले हैं उनमें भोपाल, इंदौर के अलावा डिंडोरी, गुना, ग्वालियर, हरदा, नर्मदापुरम, जबलपुर, कटनी, निवाड़ी, रायसेन, राजगढ़, सागर, सीहोर और उज्जैन शामिल है।