इन्दौर । कांग्रेस के महापौर पद के प्रत्याशी संजय शुक्ला ने आज स्पष्ट रूप से कहा है कि इन्दौर नगर निगम के सभी मस्टर व विनियमित कर्मचारियों को एक माह के अंदर नियमित कर दिया जाएगा। मैं महापौर बनने के बाद पहली प्राथमिकता इन सभी कर्मचारियों को ‘नियमित’ करने के काम को दूंगा।
शुक्ला ने यह वादा आज विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 5 के विभिन्न क्षेत्रों में अपने जनसंपर्क के दौरान नागरिकों के साथ चर्चा में किया। उन्होंने अपने जनसंपर्क की शुरुआत पलासिया की ‘हरिजन कॉलोनी’ में भगवान उमेश नाथजी के मंदिर पर पूजा अर्चना कर की। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के सचिव एवं इस क्षेत्र के पूर्व विधायक सत्यनारायण पटेल के साथ देवनगर, पांचू की चाल क्षेत्र से जनसंपर्क शुरु हुआ। इस क्षेत्र में बहुत से नगर निगम के सफाईकर्मी भी निवास करते हैं, जो कि मस्टर कर्मचारी के रूप में निगम में कार्यरत हैं। इन कर्मचारियों के परिवार के सदस्यों ने राज्य सरकार और भारतीय जनता पार्टी की परिषद के द्वारा नगर निगम में 20-25 सालों से काम कर रहे कर्मचारियों को अब तक ‘नियमित’ नहीं करने और बार-बार झूठा वादा करने की तरफ कांग्रेस प्रत्याशी शुक्ला का ध्यान आकर्षित किया। शुक्ला ने कहा कि ‘झूठ बोलना’ और ‘वादा खिलाफी’ करना भाजपा के नेताओं की आदत है। मैं संजय शुक्ला आप लोगों से वादा करता हूं कि महापौर के पद पर निर्वाचित होकर काम शुरू करने के बाद एक महीने के अंदर इन्दौर नगर निगम के 15 हजार से अधिक मस्टर और विनियमित कर्मचारियों को ‘नियमित’ कर दूंगा..!
शुक्ला ने आज अंबेडकर नगर, सोमनाथ की चाल, अमर टेकरी, विकास नगर, पंचम की फेल, गोमा की फेल, काजी की चाल, रुस्तम का बगीचा, ममता कॉलोनी, सम्राट नगर, खिजराबाद कॉलोनी, बंगाली मंडी, सकीना महल, फारुकी चौराहा, अशर्फी कॉलोनी, निपानिया रोड क्षेत्र में जनसंपर्क किया। इस क्षेत्र में बड़ी संख्या में नागरिकों ने सड़क पर निकल कर शुक्ला का स्वागत किया।