अहमदाबाद | प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शुक्रवार को गुजरात के दो दिवसीय दौरे पर अहमदाबाद पहुँचे। इस अवसर पर अहमदाबाद एयरपोर्ट पर गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत तथा मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने प्रधानमंत्री का गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। इस अवसर पर नवसारी के सांसद तथा भाजप गुजरात प्रदेश अध्यक्ष सी. आर. पाटिल, राज्य के प्रोटोकॉल मंत्री जगदीश विश्वकर्मा, महापौर किरीट परमार, मुख्य सचिव पंकज कुमार, मुख्यमंत्री के मुख्य प्रधान सचिव के. कैलाशनाथन, डी. जी. पी. आशिष भाटिया, जिला कलेक्टर संदीप सागले, पुलिस आयुक्त संजय श्रीवास्तव सहित के उच्च अधिकारियों ने उपस्थित रहकर प्रधानमंत्री का स्वागत किया। एयरपोर्ट से पीएम मोदी सीधे गांधीनगर स्थित राजभवन पहुंचे| जहां राज्यपाल आचार्य देवव्रत ने उनका स्वागत किया| गुजरात दौरे पर आए पीएम मोदी कल यानी 18 जून को वडोदरा में हजारों करोड़ की परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे| उससे पहले सुबह पंचमहल जिले के कालोल स्थित पावागढ़ पर्वत पर बिराजमान महाकाली माता जी की पूजा-अर्चना करेंगे और मंदिर के शिखर धर्म ध्वज भी फहराएंगे| पीएम मोदी की माता जी हीरा बा 18 जून को जीवन के 100 वर्ष पूर्ण कर लेंगी| संभावना है कि पीएम मोदी सुबह की शुरुआत अपनी माता हीरा बा का आशीर्वाद लेकर करेंगे|