मुंबई, । महाराष्ट्र में कोरोना के मामलों में तेजी से इजाफा हो रहा है. लगातार तीसरे दिन यहां चार हजार से ज्यादा कोरोना के मामले दर्ज किए गए हैं. इसके साथ ही महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 21749 हो गई है. वहीं अगर गुरुवार के कोरोना के आंकड़ों पर नजर डालें तो कल महाराष्ट्र में कोरोना के 4,255 नए मामले दर्ज किए, जबकि तीन संक्रमितों की कोरोना की वजह से मौत हो गई थी. गुरुवार को महाराष्ट्र में कोरोना के एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़कर 20,634 हो गई थी. बात करें मायानगरी मुंबई की तो यहाँ शुक्रवार को कोरोना के 2,255 नए मामले सामने आए हैं. यहां एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 13,304 हो गई है. इसके अलावा 110 लोग अस्पताल में भर्ती हुए हैं. वहीं 16 कोरोना मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी. शुक्रवार को मुंबई में 1,954 मरीजों ने कोरोना को मात दी है जबकि कोरोना चलते दो लोगों की मौत भी हुई है.