इन्दौर । दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन इन्दौर रीजन द्वारा खेलो का महाकुंभ रेसकोर्स रोड़ स्थित खेल प्रशाल में आयोजित किया जा रहा है। इस तीन दिवसीय खेलों के महाकुंभ की शुरूआत 590 खिलाडिय़ों परिसर में ही फ्लैग मार्च निकाल की। खेलों के इस महाकुंभ में 22 अलग-अलग आयु वर्ग के ग्रुपों ने भाग लिया था। जिसमें 9 से खेलों में महिला, पुरूष, बच्चे व युवाओं ने भागीदारी की। दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन इन्दौर रीजन अध्यक्ष सनत गंगवाल, कार्यकारी अध्यक्ष अक्षय कासलीवाल एवं अतुल बाकलीवाल ने बताया कि आज समय विपरित हो चुका है, सुबह से शाम तक अपनी दिनचर्या में व्यस्त रहने वाले पुरूष, महिला, युवा एवं बच्चे खेलो से दूर होते जा रहे हैं। खेलों के महत्व व उनसे होने वाले शारीरिक फायदों से अवगत कराने के उद्देश्य से खेलों के महाकुंभ का आयोजन अभय प्रशाल में किया गया। जिसमें दिगम्बर जैन सोशल ग्रुप फेडरेशन इन्दौर रीजन के 22 से अधिक ग्रुपों ने अपनी भागीदारी की। इन ग्रुपों में महिला, पुरूष, युवा व बच्चों ने डी.जे., एस.जी. ओलंपिक गेम्स, महिला खो-खो, कबड्डी, बेंड मिंटन, टेबल-टेनिस, स्वीमिंग, इन्डोर क्रिकेट, स्केटिंग जैसे खेलों में भाग लेकर अपनी प्रतिभा दिखाई। अलग-अलग सत्रों में आयोजित हुए इन सभी खेलों में 6 आयु वर्ग बनाए गए थे। जिसमें 22 ग्रुपों ने भाग लिया था। जिसमें 16-16 टीमें थी। खेलों के महाकुंभ में 3 वर्ग बनाए गए थे। जिसमें 10 से 15 साल, 15 से 20 साल एवं 21 से 40 साल की उम्र के महिला, पुरूष, युवा एवं बच्चों ने भाग लिया। हर टीम में महिला के साथ बच्चों को भी रखा गया था। खेल प्रशाल में आयोजित खेलो के महाकुंभ में धर्मेंद्र जैन, एम के जैन, शीलकुमार जैन, विमल जैन, हेमंत जाधव विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्ष पुष्पा कासलीवाल एवं खेलों के महाकुंभ का निर्देशन कमलेश कासलीवाल एवं दिनेश डोशी द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन सनत गंगवाल, अतुल बाकलीवाल ने किया एवं आभार अक्षय कासलीवाल ने माना।