धार । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा स्थानीय उत्कृष्ट विद्यालय में अनियमितताओं व प्राचार्य के हर समय अनुपस्थित रहने के विरोध में प्रदर्शन कर ज्ञापन जिलाधीश महोदय के नाम सौंपा गया। जानकारी देते हुए परिषद के नगर मंत्री महेंद्र सिंह ठाकुर ने बताया की अभाविप छात्र हित में समय समय पर अपनी आवाज बुलंद करता है।
विगत दिनों से उत्कृष्ट विद्यालय में प्रवेश प्रक्रिया चल रही है जिसमें कई अनियमितता व प्राचार्य के हमेशा अनुपस्थित रहने के कारण आसपास से आने वाले छात्र को स्कूल प्रबंधक द्वारा प्रवेश को लेकर कोई भी जानकारी सही रूप से दी नहीं जाती है। जिस कारण छात्रों को प्रवेश में कई समस्या आ रही है। जब यह विषय विद्यार्थी परिषद के संज्ञान में आया तो कार्यकर्ता द्वारा उत्कृष्ट विद्यालय में कई बार संपर्क करने का प्रयास किया गया। जिस पर प्राचार्य ना कभी विद्यालय में मिली व विद्यालय स्टाफ भी मेडम कहां है इसका कोई संतोष जनक जवाब नहीं दे पाया । जिसका अभाविप पुरजोर विरोध करती है एवं तत्कालीन प्राचार्य को निलंबित करने की मांग भी करती है । उक्त ज्ञापन के समय विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी व छात्र उपस्थित है यह जानकारी कार्यालय मंत्री रितिक नायक ने दी।