भोपाल । गांधी भवन भोपाल में नेशनल डाक्टर डे पर बुन्देलखण्ड के नामचीन चिकित्सको को सम्मानित करते हुए उक्त विचार मुख्य अतिथि अवधेश प्रताप सिंह,प्रमुख सचिव म.प्र.विधान सभा ने व्यक्त किये। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सिंह ने कहा कि कोविड काल में चिकित्सकों द्वारा समाज को अद्वतिय सेवाएँ दी गई तथा आज निरंतर बढ़ रहीं लाइफ़ स्टाइल डिसीजेज के रोकथाम में महत्वपूर्ण भूमिका का है।
गांधी भवन भोपाल में स्वतंत्रता सेनानी चरण पादुका सेवा समिति छतरपुर द्वारा आयोजित कार्यक्रम में छतरपुर बुन्देलखण्ड के नामचीन डाक्टर आईं डी चौरसिया,नयूरोलोजिस्ट,डॉ. मंजुल शर्मा, डाक्टर पुनीत तिवारी यूरोलोजिस्ट आदि को मुख्य अतिथि प्रमुख सचिव म प्र विधानसभा एपी सिंह जी
ने शाल श्रीफल प्रतीक चिन्ह गांधी माला पहनाकर सम्मानित किया गया।
गांधीजन सम्मेलन के सभागार मे बिशिष्ट अतिथि पू कमिश्नर,डा राजेश बहुगुणा IAS,
सचिव गांधी निधि,दिल्ली संजय सिंह दयाराम नामदेव सचिव,भूपेन्द्र गुप्ता, संयोजक उत्तराधिकारी सेनानी,शंकरलाल सोनी सचिव चरण पादुका सेवा समिति
प्रभात तिवारी,प्रेमनारायण मिश्रा,दमयंती पाणी,संतोष दुबे,चिन्मय,राकेश दीवान
सुभाष बाथम,डा,राजेश बाथम। संतोष विश्वकर्मा।डी पी राय,सहित सैकडो गांधी जन
सैनानी उत्तराधिकारी,
उपस्थित रहे।
सम्मानित चिकित्सकों ने देश के साथ, 20विदेशी धरती पर चिकित्सीय सेवा के गुणों से लाभान्वित किया है। प्रदेश की राजधानी में विगत 20 सालों से अपनी सेवाओं से लाभान्वित किया।
शंकर लाल सोनी,समाज सेवी एवं सचिव,चरण पादुका सेवा समिति स्वतंत्रता संग्राम सैनानी उत्तराधिकारी संगठन।