:: विद्याधाम के महामंडलेश्वर स्वामी चिन्मयानंद एवं इस्कान के महामनदास ने भी किया जलाभिषेक, मिल रहा रूद्राक्ष का प्रसाद ::
इन्दौर । श्रावण मास के उपलक्ष्य में गत 25 जुलाई से गीता भवन में सवा लाख पंचमुखी रूद्राक्ष से निर्मित 13 फीट ऊंचे शिवलिंग के दर्शन, अर्चन, पूजन-अभिषेक के लिए प्रतिदिन भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। पिछले चार दिनों में यहां 20 हजार से अधिक भक्तों ने इस शिवलिंग के पूजन-अर्चन का पुण्य लाभ उठाया । आज विमानतल मार्ग स्थित श्री श्रीविद्याधाम के अधिष्ठाता स्वामी चिन्मयानंद सरस्वती ने भी शिवलिंग का पूजन-अर्चन किया। इस्कान मंदिर इन्दौर के अध्यक्ष महामनदास ने भी गुरुवार को गीता भवन पहुंचकर इस शिवलिंग का रूद्राभिषेक किया।
गीता भवन ट्रस्ट के अध्यक्ष राम ऐरन, मंत्री रामविलास राठी, संयोजक किशोर गोयल ने बताया कि गुजरात से आए उत्सव चेरिटेबल ट्रस्ट वापी के प्रमुख पं. विजय भाई शास्त्री और उनके सहयोगी पांच विद्वान आचार्य यहां प्रतिदिन आने वाले भक्तों को शास्त्रोक्त विधि-विधान से अभिषेक करा रहे हैं। महिला एवं पुरुषों के लिए पृथक-पृथक कतारें लगाई जा रही है।आज विद्याधाम परिवार के राजेन्द्र महाजन, यदुनंदन माहेश्वरी ने भी शिवलिंग का जलाभिषेक किया। इस्कान इन्दौर के अध्यक्ष महामनदास ने कहा कि वे पहली बार इतने विशाल शिवलिंग की पूजा-अर्चना कर रहे हैं। उनके साथ अखंड धाम आश्रम के हरि अग्रवाल एवं अन्य श्रद्धालु भी मौजूद थे। आम भक्तों के लिए सुबह 7 बजे से रात 9 बजे तक यह शिवलिंग निःशुल्क दर्शनार्थ खुला हुआ है। भक्तों को प्रसाद के रूप में पंचमुखी रूद्राक्ष की भेंट भी दी जा रही है। यह क्रम 9 अगस्त तक जारी रहेगा।