मुंबई । मुम्बई शेयर बाजार गुरुवार को गिरावट के साथ बंद हुआ। बाजार में यह गिरावट बैंक के साथ ही ऊर्जा शेयरों में मुनाफावसूली से आई है। इसके साथ ही निवेशकों के सतर्क रुख से भी बाजार नीचे आया है। दिन भर के कारोबार के बाद तीस शेयरों पर आधारित बीएसई सेंसेक्स 51.73 अंक करीब 0.09 फीसदी नीचे आकर 58,298.80 अंक पर बंद हुआ। वहीं इसी प्रकार पचास शेयरों वाला नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 6.15 अंक तकरीबन 0.04 फीसदी टूटकर 17,382 अंक पर बंद हुआ। बाजार जानकारों के अनुसार भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की शुक्रवार को जारी होने वाली मौद्रिक नीति समीक्षा को देखते हुए भी निवेशकों के सर्तक रैवैये से बैंक और रियल्टी क्षेत्र पर दबाव आया।
सेंसेक्स के शेयरों में एनटीपीसी, भारतीय स्टेट बैंक, एक्सिस बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, पावरग्रिड और कोटक महिंद्रा बैंक के शेयर सबसे ज्यादा गिरे। वहीं दूसरी ओर सन फार्मा, नेस्ले इंडिया, इन्फोसिस, डॉ. रेड्डीज, विप्रो और महिंद्रा एंड महिंद्रा के शेयर ऊपर आये हैं। अमेरिका-चीन के बीच तनाव बढ़ने की आशंका से भी निवेशक बाजार से दूर हुए हैं।
वहीं एशिया के अन्य बाजारों की बात करें तो दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की, चीन का शंघाई कंपोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ के साथ ही ऊपर आये। दूसरी ओर यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में उछाल रहा जबकि अमेरिकी बाजार बाजारों में बढ़त दर्ज की गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 0.28 फीसदी की गिरावट के साथ ही 96.51 डॉलर प्रति बैरल पर आ गया।