इन्दौर हुआ तिरंगा मय, प्रारंभ हुआ ‘हर घर तिरंगा’ अभियान –

इन्दौर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आह्वान पर तथा मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देशन में आज से इन्दौर जिले में भी हर घर तिरंगा अभियान प्रारंभ हुआ। अभियान के तहत इन्दौर तिरंगा मय हो गया है। जिधर देखो उधर राष्ट्रीय ध्वज लहराते हुए दिखाई दे रहे हैं। आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब एक ही समय में इतनी बड़ी संख्या में हर जगह तिरंगा लहरा रहा है। इन्दौर जिले में कलेक्टर मनीष सिंह के निर्देशन में इस अभियान की प्रभावी क्रियान्वयन किया जा रहा है।
अभियान में समाज के हर वर्ग की सक्रिय सहभागिता सामने आ रही है। समाज का कोई भी वर्ग इस अभियान से अछूता नहीं है। जनप्रतिनिधियों, शासकीय सेवकों, विभिन्न धर्मावलंबियों, समाजसेवियों, नागरिकों, मीडिया आदि द्वारा उल्लेखनीय सहयोग दिया जा रहा है। अभियान के अंतर्गत सभी धर्मों के व्यक्तियों के घरों में राष्ट्रीय ध्वज फहरायें हुए दिखाई दे रहे हैं। विभिन्न संगठनों द्वारा जन जागरूकता के लिये भी लगातार रैलियां निकाली जा रही है। इससे देशभक्ति का वातावरण और अधिक बेहतर बन गया है। आज इन्दौर जिले के महू में अपर कलेक्टर पवन जैन, एसडीएम अक्षत जैन, तहसीलदार अभिषेक शर्मा सहित अन्य अधिकारियों की उपस्थिति में राष्ट्रीय ध्वज फहराते हुए रैली निकाली गई। इसी तरह एमटीएच अस्पताल से भी चिकित्सकों ने रैली निकाली। इसी तरह देशभक्ति का अलख जगाने के लिये रैली आयोजनों का सिलसिला जारी है।