नई दिल्ली । भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर समझौता आज शनिवार शाम 5 बजे से लागू हो गया है। इस बात की जानकारी भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने दी। उन्होंने बताया कि पाकिस्तान के डीजीएमओ ने भारतीय डीजीएमओ को दोपहर 3:35 बजे फोन किया, जिसमें दोनों पक्षों ने जमीन, हवा और समुद्र में सभी प्रकार की सैन्य कार्रवाई रोकने पर सहमति जताई।
विदेश सचिव विक्रम मिसरी के मुताबिक, यह निर्णय भारत द्वारा अपनी शर्तों पर लिया गया है। दोनों देशों के सैन्य अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं कि आज शाम से संघर्ष विराम को सख्ती से लागू करें। साथ ही यह भी तय हुआ है कि 12 मई दोपहर 12 बजे एक बार फिर दोनों देशों के डीजीएमओ आपसी स्थिति की समीक्षा के लिए बात करेंगे।
सूत्रों के अनुसार, भारत ने पाकिस्तान के सामने साफ शर्त रखी कि आतंकवाद की कोई भी घटना युद्ध जैसी कार्रवाई मानी जाएगी। इसी आधार पर भारत ने संघर्ष विराम को सशर्त मंजूरी दी। यह भारत की नीति का हिस्सा है कि वह किसी देश के खिलाफ आक्रामक रुख नहीं अपनाता, लेकिन राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं करता।
पाकिस्तान ने भी की सीजफायर की पुष्टि
पाकिस्तान के उपप्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार ने ट्वीट करते हुए कहा है, कि पाकिस्तान और भारत तत्काल प्रभाव से युद्धविराम पर सहमत हो गए हैं। पाकिस्तान ने हमेशा क्षेत्रीय शांति और सुरक्षा के लिए प्रयास किया है, बिना अपनी संप्रभुता से समझौता किए।
सीजफायर पर प्रतिक्रिया देते हुए जम्मू-कश्मीर के पूर्व डीजीपी शेष पॉल वैद ने कहा, कि भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि आतंकवाद की किसी भी कार्रवाई को युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा। भारत शांति में विश्वास करता है और हमारी प्राथमिकता आर्थिक प्रगति है, न कि युद्ध। संघर्षविराम का स्वागत है, बशर्ते वह टिकाऊ हो।