इन्दौर आयी संसदीय समिति ने ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज व्यवस्था की राज्य स्तरीय समीक्षा की –

:: अधिकारियों से पूछे जमीनी स्तर पर योजनाओं के क्रियान्वयन के संबंध में सवाल ::
इन्दौर । ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज व्यवस्था पर संसदीय स्थाई समिति का इन्दौर एवं उज्जैन जिले का तीन दिवसीय अध्ययन दौरा आज समाप्त हुआ। समिति द्वारा आज होटल रेडिसन में ग्रामीण विकास एवं पंचायत राज व्यवस्था से संबंधित योजनाओं के जमीनी स्तर पर क्रियान्वयन की राज्य स्तरीय समीक्षा की गई। बैठक में समिति के अध्यक्ष सांसद प्रताप राव जाधव द्वारा बताया गया कि समिति ने इन्दौर एवं उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा किया गया। इस दौरान उन्होंने स्थानीय स्तर पर केंद्र एवं राज्य शासन द्वारा संचालित की जा रही योजनाओं के प्रभावी संचालन हेतु किए जा रहे कार्यों का जायजा लिया। इसी के आधार पर उन्होंने एवं समिति के अन्य सदस्यों ने बैठक में उपस्थित अधिकारियों से कई सवाल पूछे। समिति द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में किये गये अवलोकन एवं अधिकारियों से पूछे गए सवालों के जवाब के आधार पर विस्तृत प्रतिवेदन तैयार किया जाएगा।
संचालक पंचायत राज आलोक कुमार सिंह ने इस अवसर पर पीपीटी के माध्यम से ग्रामीण विकास संबंधी योजनाओं और कार्यक्रमों का राज्य में किए जा रहे प्रभावी क्रियान्वयन पर विस्तृत प्रेजेंटेशन दिया। इस अवसर पर समिति के सदस्य तथा सांसद तालारी रगैय्या, विजय कुमार दुबे, राजवीर दिलेर, श्रीमती शांता छेत्री, नरेंद्र कुमार, श्रीमती गीताबेन राठवा, नारण भाई राठवा, दिनेशचंद्र अनावड़िया, अजय प्रताप सिंह, संचालक यूमनाम अरूण कुमार, उप सचिव निशांत मेहरा, समिति सचिव अर्जुन चौधरी, राहुल सोलंके सहित पंचायत राज एवं ग्रामीण विकास विभाग सचिव धनंजय सिंह भदौरिया, संचालक पंचायत राज आलोक कुमार सिंह, मध्यप्रदेश राज्य रोजगार गारंटी परिषद की आयुक्त सुश्री सूफिया फारूकी, कलेक्टर मनीष सिंह, इन्दौर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी वंदना शर्मा सहित अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित रहे।