इन्दौर । प्रत्येक विद्यार्थी में अलग-अलग प्रतिभा होती है। फर्क बस उसे पहचान कर तराशने का है। विद्यार्थी को अपने अंदर छुपी प्रतिभा को पहचान उसको निखारने में अपना समय लगाना चाहिए। उक्त विचार जूनी इन्दौर स्थित गौड़ विद्या मंदिर में रविवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान एवं नागरिक अभिनन्दन समारोह में बच्चों व समाज बंधुओं को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथियों ने व्यक्त किए। मुख्य अतिथियों ने अपने उद्बोधन में आगे कहा कि आज विद्यार्थी शिक्षा में ही नहीं वरन किसी भी फिल्ड में अपनी पहचान बना सकते हैं। शिक्षा के साथ-साथ बच्चे खेल, संगीत, राजनीति क्षेत्र में कार्य कर अपना और अपने समाज का नाम रोशन कर सकते हैं। जूनी इन्दौर स्थित गौड़ विद्या मंदिर में आयोजित इस प्रतिभा सम्मान समारोह के दौरान महापौर का नागरिक अभिनंदन भी किया गया।
गौड़ विद्या मंदिर अध्यक्ष मनोज जोशी, राजेंद्र व्यास एवं देंवेंद्र व्यास ने बताया कि कार्यक्रम की शुरूआत मुख्य अतिथि महापौर पुष्यमित्र भार्गव, डॉ. श्रीमती आशा कानूनगो, श्रीमती सरला प्रदीप नाईक (सेवानिवृत्त प्राचार्य), अशोक सूर्यनारायण जोशी (विकास खण्ड स्त्रोत समन्वयक), महामण्डलेश्वर रामगोपालदास महाराज, सुश्री हेमलता शर्मा (सहायक संचालक वित्त विभाग) ने दीप प्रज्जवलन के साथ की। इसके पश्चात समाज के गणमान्य नागरिकों को संस्था के सेवा कार्यों के साथ ही आगे की रणनीति से अवगत कराया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय दुबे ने की। रविवार को आयोजित कार्यक्रम में समाज के 60 प्रतिभावान विद्यार्थियों को भी इस अवसर पर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में महापौर पुष्यमित्र भार्गव का नागरिक अभिनंदन समाज के वरिष्ठजनों ने किया। रविवार को आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह में लक्ष्मीनारायण जोशी, श्रीकृष्ण चतुर्वेदी, सतीशचन्द्र दुबे, रीतेश मण्डलोई, संजय पाठक, डॉ. विश्वास व्यास, मनोहरलाल व्यास सहित हजारों समाज बंधु व बच्चों के साथ-साथ उनके अभिभावक भी मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन दीप व्यास व हेमंत पंडि़त ने किया।
:: मानव सेवा करने वाले भी सम्मानित ::
गौड़ विद्यामंदिर में आयोजित प्रतिभा सम्मान एवं अभिनन्दन समारोह में समाज के वरिष्ठों का सम्मान भी इस दौरान किया गया। सामाजिक कार्यों के साथ-साथ मानव सेवा कार्य करने वाले वरिष्ठ समाजसेवी व समाज बंधुओं का भी प्रशस्ति पत्र व मेमोटों भेंट कर उन्हें भी इस दौरान सम्मानित किया गया।