नई दिल्ली । घरेलू बाजार में मंगलवार को सोने और चांदी के दाम में तेजी आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर कारोबार की शुरूआत में सोने की कीमतें 0.39 फीसदी बढ़ी हैं। वहीं चांदी भी बढ़ी है। इससे शुरुआती कारोबार में इसमें 0.86 फीसदी की तेजी आई है। वहीं अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.68 फीसदी बढ़ा है , इसके अलावा चांदी के भाव में भी तेजी आई है।
सोना सुबह 198 रुपये बढ़कर 50,631 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था। एक बार रेट 50,6855 रुपये हो गया। लेकिन बाद में इसमें गिरावट आई और 50,631 रुपये रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार करने लगा।
वहीं मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में चांदी की कीमतें भी बढ़ी हैं। चांदी की कीमत 461 रुपये बढ़कर 53851 रुपये किलो हो गयी है। चांदी में आज कारोबार की शुरूआत 53,980 रुपये से हुई थी। कुछ समय बाद ही दामों में 80 रुपये किलो की गिरावट आई और यह 53,851 रुपये प्रति किलो हो गया।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में आज सोने और चांदी के दामों में तेजी देखी जा रही है। सोने का भाव 0.68 फीसदी ऊपर आकर 1719.72 डॉलर प्रति औंस हो गया है। इसी प्रकार आज चांदी का हाजिर भाव भी अंतरराष्ट्रीय बाजार में मजबूत हुआ है। आज चांदी 2.08 फीसदी की तेजी के साथ ही 18.33 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही है।