मार्निंग वॉक पर गई थी, हेड फोन के कारण ट्रैन की आवाज सुनाई नहीं देने की आंशका
भोपाल। बैरागड़ थाना इलाके में स्थित रेल्वे फाटक पर बीती सुबह ट्रेन की चपेट में आने से रिटायर्ड फौजी की पत्नी की मौत हो गई। बताया गया है की विवाहिता रोजाना की तरह सुबह के समय मॉर्निंग वॉक के लिये गई थी। बाद में उनकी लाश घर से कुछ दूरी पर रेलवे ट्रैक किनारे पड़ी मिली। शुरुआती जॉच के आधार पर पुलिस का अनुमान है, कि कानो में हेडफोन लगा होने के कारण रेलवे ट्रैक पार करते समय वह ट्रैन की आवाज नहीं सुन सकी और उसकी चपेट में आ गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार आदर्श नगर बैरागड़ कलां में रहने वाली सुशीला पटेल पति पीतांबर पटेल (52) घरेलू महिला थी। सुशीला के पति पीतांबर पटेल आर्मी से रिटायर्ड है। सेवानिवृत्ती के बाद उन्होंने आदर्श नगर में मकान बना लिया था, और परिवार के साथ वहीं रह रहे हैं। पति पीतांबर ने पुलिस को बताया कि शुक्रवार सुबह सुशीला रोजाना की तरह मॉर्निंग वॉक पर गई थीं। करीब 6 बजे उन्हें सूचना मिली की वे ट्रेन की चपेट में आ गई है। इसके बाद सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के बाद परिवार वालो को सौंप दिया। पुलिस के अनुसार शुरुआती जांच में प्रत्यक्षदर्शियो ने बताया है की मार्निंग वॉक करते समय सुशीला के कान में ईयरफोन लगा हुआ था। पुलिस का अनुमान है, कि ईयरफोन के कारण उन्हें ट्रेन का हार्न सुनाई नहीं दिया और ट्रैक पार करते समय वह ट्रैन से टकरा कर गंभीर रुप से घायल हो गई थी, उन्हें इलाज के लिये हॉस्पिटल पहुंचाया गया था, लेकिन वहॉ डॉक्टरो ने शुरुआती चेकअप के बाद ही उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल पुलिस आगे की जॉच कर रही है।