नई दिल्ली । दक्षिण अमेरिकी देश ब्राजील ने आईफोन पर प्रतिबंध लगा दिया है। अब एपल ब्राजील में अपने मोबाइल नहीं बेच पाएगा। हालांकि एपल का कहना है कि वह ब्राजील के इस आदेश के खिलाफ अपील करेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक ब्राजील ने पूरे देश में बिना चार्जर वाले आईफोन की बिक्री को बंद करने का आदेश दे दिया है। इसी के साथ ब्राजील की सरकार ने आईफोन के साथ चार्जर ना देने को लेकर एपल पर करीब 18 करोड़ रुपए का जुर्माना भी लगाया है। एपल के आईफोन 14 सीरीज की लॉन्चिंग से ठीक पहले ब्राजील ने एपल को ये बड़ा झटका दिया है। इससे एपल के नए फोन की लांन्चिंग पर असर पड़ना तय है। सरकार ने अपने एक आदेश में कहा है कि ग्राहकों को उन्हें पूरा प्रोडक्ट नहीं दिया गया है। एपल ने साल 2020 में अपने आईफोन 12 को लान्च किया था। इसी के साथ कंपनी ने आईफोन के साथ चार्जर को देना बंद कर दिया था। कंपनी का कहना है कि यह कदम कार्बन उत्सर्जन को कम करने के लिए उठाया गया है। हालांकि एपल के इन तर्कों को कथित तौर पर न्याय मंत्रालय ने खारिज कर दिया था। मंत्रालय ने कहा था कि फोन के साथ चार्जर ना देने से पर्यावरण के लिए सुरक्षा का कोई सबूत नहीं है।