अश्वनी वैष्णव ने अहमदाबाद में हाई स्पीड रेल स्टेशनों का निरीक्षण और कार्य की प्रगति की समीक्षा की
अहमदाबाद | केंद्रीय रेल, संचार एवं इलेक्ट्रॉनिकी और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने 13 सितंबर, 2022 को साबरमती और अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एचएसआर) स्टेशनों की साइटों का दौरा किया और मुंबई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल परियोजना की प्रगति की समीक्षा की। अश्विनी वैष्णव ने बताया कि वंदे भारत ट्रेन का सफल ट्रायल हो गया है| आगामी 30 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी गांधीनगर से मुंबई के बीच चलने वाली वंदे भारत ट्रेन का लोकार्पण करेंगे| उन्होंने बताया कि प्रति घंटे 180 किलोमीटर की गति में ट्रेन स्टेबल है| ट्रायल के दौरान ड्राइवर के पास पानी क एक गिलास रख गया था और 180 की स्पीड होने के बावजूद गिलास स्थिर रहा| उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 30 सितंबर को वंदे भारत ट्रेन गुजरात को भेंट करेंगे| गुजरातवासियों को बुलेट ट्रेन से पहले हाईस्पीड ट्रेन यानी वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन नवरात्रि में मिलेगी| आज इस ट्रेन का मुंबई और अहमदाबाद के बीच ट्रायल किया गया| उन्होंने कहा कि देश की तीसरी वंदे भारत ट्रेन गांधीनगर और अहमदाबाद के बीच चलेगी|
वैष्णव ने गांधीनगर केपिटल रेलवे स्टेशन का भी दौरा किया और स्टेशन पर विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया। माननीय रेल मंत्री के साथ पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक (प्रभारी) प्रकाश बुटानी, अहमदाबाद मंडल के मंडल रेल प्रबंधक तरुण जैन, विभागों के प्रमुखों के साथ-साथ पश्चिम रेलवे एवं नेशनल हाई स्पी ड रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एनएचएसआरसीएल) के वरिष्ठ अधिकारी भी थे। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव सुबह गांधीनगर केपिटल रेलवे स्टेमशन पहुंचे और स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विभिन्न पहलुओं का निरीक्षण किया। तत्पश्चात, माननीय रेल मंत्री ने गांधीनगर केपिटल स्टेशन से साबरमती स्टेशन तक निरीक्षण कार (एसपीआईसी) में यात्रा करके ट्रैक निरीक्षण किया। साबरमती स्टेशन पर रेल मंत्री जी ने विभिन्न सुविधाओं का निरीक्षण किया और “वन स्टेशन वन प्रोडक्ट” स्टॉल का भी दौरा किया। इसके बाद वैष्णव साबरमती हाई स्पीड रेल स्टेशन के निर्माण स्थल पर पहुंचे और कार्य की प्रगति का जायजा लिया। वैष्णव ने पूरे हो चुके और चल रहे अवसंरचनात्मक कार्यों का निरीक्षण किया और भावी साबरमती एचएसआर स्टेशन के लघु मॉडल को भी देखा। उन्हें परियोजना में किए गए विभिन्न विकास और प्रगति के बारे में एनएचएसआरसीएल के अधिकारियों द्वारा अवगत कराया गया। रेल मंत्री ने कामगारों के साथ बातचीत की और राष्ट्र निर्माण प्रक्रिया में उनके प्रयासों की सराहना करके उनका मनोबल बढ़ाया। बाद में, वह आगे निरीक्षण कार (एसपीआईसी) में अहमदाबाद के लिए रवाना हुए और रास्ते में साबरमती और अहमदाबाद स्टेशनों के बीच ट्रैक निरीक्षण किया। अहमदाबाद से वैष्णव अहमदाबाद हाई स्पीड रेल (एचएसआर) स्टेशन के निर्माण स्थल पर पहुंचे और वहाँ किए जा रहे पाइलिंग कार्य का निरीक्षण किया। वैष्णव ने अहमदाबाद में झूलती मीनार का भी दौरा किया और संरचना के शीर्ष पर जाकर विस्तृत निरीक्षण करने के साथ ही मीनारों के बीच पुल का भी निरीक्षण किया। इस विरासत संरचना के जीर्णोद्धार की योजना आईआईटी रुड़की के सहयोग से और अन्य विशेषज्ञ एजेंसियों से समन्वसय कर बनाई जा रही है। वैष्णव ने मीडिया के साथ बातचीत की और उन्हें बुलेट ट्रेन और वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों की स्थिति के बारे में बताया। रेल मंत्री ने बुलेट ट्रेन परियोजना की जानकारी देते हुए कहा कि 80 किमी से अधिक में पियर्स का निर्माण किया जा चुका है। डेक, वायडक्ट, ट्रैक और ऊपरी उपस्क र लगाने का कार्य तेज गति से चल रहा है। साथ ही स्टेशनों के निर्माण का कार्य भी तेजी से हो रहा है। उन्होंने कहा कि साबरमती टर्मिनल को मल्टी-मॉडल हब के रूप में विकसित किया जा रहा है जो रेलवे, हाई स्पीड रेलवे (एचएसआर) मेट्रो और बस रैपिड ट्रांजिट रूट (बीआरटी) को एकीकृत करेगा। उन्होंने यह भी बताया कि महाराष्ट्र में बुलेट ट्रेन के कार्य के लिए राज्य सरकार से सभी मंजूरी मिल गई हैं। इसके अलावा वैष्णव ने कहा कि उन्नत विशेषताओं वाली तीसरी वंदे भारत एक्सप्रेस का परीक्षण पूर्ण कर लिया गया है और जल्द ही इसे मुंबई और गांधीनगर स्टेशनों के बीच शुरू किया जाएगा।