‘दूसरी मां‘ में नेहा जोशी और आयुध भानुशाली प्रमुख किरदार निभा रहे हैं। इस शो में यशोदा (नेहा जोशी) की कहानी दिखाई गई है, जो उत्तर प्रदेश में अपने पति, दो बेटियों और सास-ससुर के साथ रहती है। उसकी खुशहाल और शांत जिंदगी में उस समय तूफान आ जाता है, जब वह और उसके पति अनजाने में अपनी (पति की) नाजायज संतान कृष्णा को गोद ले लेते हैं शो में कृष्णा की असली मां का प्रमुख किरदार निभाने के लिये निर्माताओं ने निधि उत्तम को लिया है, जो माला का किरदार निभायेंगी। निधि उत्तम ने कहा, ‘‘कृष्णा की मां माला एक सिंगल, अविवाहित महिला है। उसने 10 साल पहले अशोक को छोड़ दिया था, जिससे वो बेइंतहा प्यार करती थी। उस समय वह अशोक के बच्चे की मां बनने वाली थी। अशोक के पिता उन दोनों की शादी के लिये तैयार नहीं थे, इसलिये वह अशोक को अपने कोख में पल रहे बच्चे के बारे में बताये बिना वहां से चली गई, ताकि किसी तरह की गलतफहमियां ना पैदा हों।